LABOUR DAY

lABOUR DAY

आज 1 मई को विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के भैया जी व बाइजी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बाई जी वह भैया जी के मनोरंजन हेतु निबंध, कविता, गीत व लोक नृत्य की विद्यार्थियों द्वारा सुंदर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के महत्वपूर्ण सदस्यों अर्थात्त बाई जी वह भैया जी को उनके श्रम हेतु सम्मानित करना था। व विद्यार्थियों को सभी सहायकजनों के प्रति सम्मान व धन्यवाद का भाव सिखाना था।

Open chat
1
Scan the code
Hello 👋
How can we help you today?